डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी से सोमवार सुबह एक विशाल चट्टान के गिरने की खबर सामने आ रही है। इससे कई पेड़ और मंदिर की सीढ़िया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना के दौरान पेड़ अन्य बड़ी चट्टानी पत्थरों में अटक गया नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब चट्टान गिरा तो लोगों को लगा कि बिजली चमक रही है लेकिन वह चट्टान गिरने की आवाज थी। इससे मंदिर का मार्ग बंद हो गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक पहाड़ी पर ऐसा हादसा पहली बार हुआ है। सूत्रों की मानें तो पहाड़ी के ऊपर एक बड़ी चट्टान को हटाने के लिए बारूदी ब्लास्टिंग की गई थी, जिससे पहाड़ी की संरचना कमजोर हो गई। हादसे में पहाड़ी पर रणचंडी मंदिर की ओर बनी करीब 500 सीढ़ियों के ऊपर का हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

