समाचार डेस्क -हरियाली तीज आने वाली है इसे लेकर महिलाएं और युवतियों में काफी उत्साह है।वे अपने अखंड सौभाग्य के लिए सज-धज कर 27 जुलाई के दिन व्रत रखेंगे।तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस बार हरियाली तीज पर कौन सी साड़ी ट्रेंड कर रही है जिसे पहन कर आप बिल्कुल अलग दिख सकती हैं।

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी अपनी खूबसूरती,डिजाइन और बनावट के लिए जानी जाती है। यह एक ऐसा परिधान है जो आपको उत्सव के माहौल में शाही और सुंदर महसूस कराएगा और आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएगा।इसे कैरी करना बहुत आसान होता है।रेखा, विद्या बालन,दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब्स की पहली पसंद है।

जॉर्जेट साड़ी
अगर आप आरामदायक साड़ी पहनना चाहती हैं तो शिफॉन व जॉर्जेट के साथ जाना सबसे अच्छा विकल्प है। यह हल्की मुलायम और आरामदायक होती है।

ऑर्गेंजा
ऑर्गेंजा साड़ी देखने में बहुत ही शाही और आकर्षक लगती है। यह साड़ी हल्की, पतली और ट्रांसपेरेंट होती है, जिसे पहनकर आप एलिगेंट और रॉयल लुक पा सकती हैं।यह खास मौकों पर आपको भीड़ में भी अलग दिखाती है। करीना कपूर और आलिया भट्ट जैसी सेलेब्स की भी यह पसंदीदा साड़ी है।

बंधेज साड़ी

बंधेज की साड़ी राजस्थान व गुजरात का एक पारंपरिक परिधान है. इसे किसी भी तीज त्यौहार पर कैरी किया जा सकता है, पहनने में जितना सिंपल होता है, देखने में उतना ही क्लासी लगता है।

By Ruchi Gautam

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर इटीवी हैदराबाद, भोपाल, रायपुर, नवभारत में 10 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *