कवर्धा – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बैगा महिलाओं की मौत हो गई.दोनों महिलाएं जंगल में भाजी तोड़ने गई थीं.कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव का मामला है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को दो महिलाएं तिहरी बाई और रामबाई भाजी तोड़ने जंगल गई थीं.दोनों महिलाओ के घर नहीं लौटने पर सुबह परिजनों ने खोजबीन की तो दोनों का शव बाहपानी के जंगल में मिला.
