दुर्ग- दुर्ग जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।रेलवे स्टेशन की पटरिया पानी में डूब गई है,जिसके चलते ट्रेनो का संचालन प्रभावित हो गया है.
बता दे कि लगातार भारी बारिश के चलते दुर्ग स्टेशन की पटरिया पानी में डूब गई है और प्लेटफार्म तक पानी भरा हुआ है।जलभराव की स्थिति में रेलगाड़िया विलम्ब से चल रही है तथा कई ट्रेने रद्द कर दी गई है।यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे प्रशासन द्वारा पम्प व अन्य उपकरण से जलभराव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है,लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते स्थिति सामान्य करने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।

