भिलाई। क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का झांसा देकर 62 लाख 78 हजार रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि थाना पद्मनाभपुर निवासी डॉ. बसंत वर्मा 59 साल को आरोपियों ने वाट्सएप एवं टेलीग्राम के माध्यम से फरवरी 2024 से अप्रैल 2024 के मध्य क्रिप्टो करेंसी में लाभ देने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में 62,78,187 रुपए का निवेश कराया है। शिकायत के आधार पर जिला सायबर सेल एवं विभिन्न बैंकों से प्राप्त डिटेल के माध्यम से आरोपी साहिल कुमार के भारतीय स्टेट बैंक खाता में कुल 14,10,000 जाना पाया गया। जिस संबंध में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर सायबर सेल थाना पद्मनाभपुर एवं थाना भिलाई-3 के कर्मचारियों को पंजाब रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपियों को कड़ी मेहनत कर सायबर सेल की मदद से पंजाब के जिला मंशा थाना शार्दुलगढ़ से आरोपी साहिल कुमार एवं राकेश कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया।
- विकलांग है एक आरोपी : आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि प्रकरण में संदीप यादव जो आलू का थोक व्यवसाय का कार्य करता है। उनके द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से क्रिप्टो करेंसी में लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी किया गया है। आरोपी संदीप यादव दोनों पैरों से दिव्यांग होने से आरोपी को नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने हिदायत दिया गया है।
- इन बैंक के खातों का करते थे उपयोग: इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब एवं सिन्ध बैंक, डीबीएस, कोटक महिन्द्रा, भारतीय स्टेट बैंक, यश बैंक के अलग अलग खातों का ठगी में इस्तेमाल किया गया है।
