कवर्धा । कवर्धा में कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया। कई सरकारी विभागों में कर्मचारी देर से दफ्तर पहुंचे। इस दौरान देर से आने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर ने फटकार लगाई। देर से आने वाले ४२ कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है । साथ आगे भी इसी तरह औचक निरीक्षण किए जाने पर अनियमिताओं में लिप्त रहने वाले कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किए जाने की चेतावनी दी गई है । इस दौरान देर से पहुंचे कर्मचारियों ने कान पकड़कर माफ़ी माँगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।

कलेक्टर ने कहा, ‘जनता के लिए काम समय पर हो, यह सुनिश्चित करना हमारा फर्ज है। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी।’कलेक्टर गोपाल वर्मा ने देर से ऑफिस पहुंचने वाले कर्मचारियों को ऐसा सबक सिखाया कि अब शायद ही कोई समय पर न आने की गलती करे। जिला पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर हाजिरी रजिस्टर लेकर कलेक्टर साहब ने ख़ुद लेटलतीफ कर्मचारी को कान पकड़वाकर उठक-बैठक कराई।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *