भिलाई। राह चलते एक व्यक्ति से बदमाशों ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। मना करने पर बदमाशों ने जेब से 2500 नकदी रकम निकाली और उससे मोबाइल भी लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर एक बदमाश में कटर निकालकर व्यक्ति पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों से बचाव की गुहार लगाने पर बदमाश भाग निकले।

पुरानी थाना पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजकुमार जैन 57 वर्ष निवासी न्यू खुर्सीपार ने लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि बीते 05 जुलाई को साइकिल से भिलाई 3 एकता नगर जा रहा था कि शाम करीबन 4.15 बजे डबरा पारा चौक के आगे सर्विस रोड में डबरा पारा के अक्षय कुमार व उसके दोस्त दुर्गेश उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा। नहीं कहने पर दोनों गाली गुप्तार करते हुए नगदी रकम 2500 लूटकर मोबाइल मांगने लगा जिसे नहीं कहने पर अक्षय कुमार भारती अपने पास रखे कटर निकालकर इसके दाहिने जांघ में वार कर दिया। प्रार्थी के चिल्लाने पर दोनों भाग गए। जिसके बाद प्रार्थी आने जाने वाले से मोबाइल मांग कर लड़का निशांत को फोन कर सूचना देने पर तुरंत आकर आईएमआई अस्पताल खुर्सीपार में भर्ती कराया है। आरोपी अक्षय कुमार को डबरा पारा से गिरफ्तार किया गया। वहीं उसके साथी की तलाश पुलिस को है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *