न्यूज डेस्क। बांके बिहारी काॅरिडोर को लेकर वृंदावन में विवाद जारी है। इस बीच मथुरा की संासद हेमामालिनी ने एक क्षेत्रीय बृज टीवी को दिए इंटरव्यू में साफ कहा है, बांके बिहारी का काॅरिडोर बनेगा जरूर बनेगा। जो विरोध कर रहे हैं उन्हें कहीं और जा के बसने को बोलना पड़ेगा। हम लोग काॅरीडोर बनाएंगे और जरूर बनाएंगे।

