न्यूज डेस्क। भारत पाकिस्तान तनाव सैन्य संघर्ष के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच खेल को लेकर भी सब कुछ बंद था, लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंध फिर से जुड़ने वाले हैं। खबर है कि पाकिस्तान की टीम को एक बड़े टूर्नामेंट में भारत आने की मंजूरी मिल सकती है। भारत में अगले महीने होने वाले हाकी एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान टीम के भारत आने के दरवाजे खुलते नजर आ रहे है। भारत की तरफ से इसकी लिए थोड़ा नरम रूख अपनाया जा रहा है। वहीं नवंबर में तमिलनाडु में जूनियर मेंस हाकी वल्र्ड कप भी होना है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त सितंबर में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम को भारत आकर खेलने के लिए प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। खेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इंटरनेशनल स्पोटर्स की जरूरतों को देखते हुए खेलों से पीछे नहीं हटा जा सकता। खेल मंत्रालय मल्टीनेशनल इंवेंट्स में किसी टीम के हिस्सा लेने के खिलाफ नहीं है। बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर तक एशिया कप का आयोजन होगा। अब देखना यह है कि क्या सच में पाकिस्तान टीम भारत खेलने आ सकेगी।
