बद्रीनाथ। बद्रीनाथ धाम में फोटो खिंचवाने को लेकर श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये लोग बद्रीनाथ धाम के मुख्य द्वार पर ही आपस में भिड़ गए हैं। इसमें कुछ पुरुष और महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना के बाद लोग प्रशासन से फोटोग्राफी करने वालों पर कड़ा रूख अपनाने की बात कह रहे हैं। बद्रीनाथ मंदिर समिति की ओर से घटना को लेकर अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब हो कि बद्रीनाथ यात्रा 4 मई से शुरू हुई है और भारी बारिश के बावजूद अब तक 11 लाख यात्री बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। भगवान विष्णु के नर नारायण रूप की यहां पूजा की जाती है। यह चार धाम में से एक धाम माना जाता है।
