भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन 02 वैशाली नगर क्षेत्र का आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण किया। वार्ड 23 घासीदास नगर में स्थित जर्जर अटल आवासों में रह रहे लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान उन्हें नए पीएम आवास में आवेदन लेकर शिफ्ट करने के निर्देश भी विभागीय अफसरों को दिए।

बता दें कि कई वर्षों पहले वाम्बे आवास, अटल आवास एवं रशने आवास का निर्माण किया गया है, जो वर्तमान में पुरी तरह से जर्जर हो गया है। उन मकानों का प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा है, जिसके कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। उन आवासों में सैकड़ो परिवार अभी भी निवास कर रहे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित नये आवासों के लिए आवेदन कराने जोन आयुक्त येशा लहरे एवं कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा को निर्देशित किया गया। साथ ही आवासों के पुर्ननिर्माण हेतु विशेष योजना के तहत शासन को प्रस्ताव भेजने निर्देशित किया गया।

  • यहां बनेगी सड़क: वार्ड क्रं. 21 के लिए 81 लाख व वार्ड 23 के लिए 66 लाख लागत से रोड निर्माण हेतु मुख्यमंत्री नगरोथान योजना अंतर्गत प्रस्तावित रोड का निरीक्षण किया। रोड निर्माण हेतु पूर्व में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है, स्वीकृति पश्चात रोड निर्माण कराया जाएगा। बुद्व विहार में नाला साफ-सफाई कार्य का अवलोकन किये और कार्य करने वाले कर्मचारियो को ग्लब्ल, मास्क एवं गमबुट पहन कर साफ-सफाई कराने जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा को निर्देशित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *