भिलाई। थाना सरकण्डा, बिलासपुर के हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुर्ग जिले के अमलेश्वर में सूने मकान को अपना निशाना बनाया। चोरी करने के लिए बिलासपुर से बुलेट मोटरसाइकिल में आरोपी अमलेश्वर पहुंचे थे। आरोपियों से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात एवं बुलेट मोटरसाइकिल कुल कीमती 7,36,000 की जब्ती बनाई है। वहीं चोरी करने एवं जेवर खरीदने वाले सहित 06 आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
अमलेश्वर पुलिस के अनुसार बीते 19 मई को प्रार्थी मुकेश देवांगन ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि 18 मई को घर का दरवाजा बंद कर परिवार सहित ससुराल चंगोरभाठा गया था। 19 मई की सुबह वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर आदि कीमती लगभग 1,90,000 की चोरी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू की थी।
विवेचना में थाना सरकण्डा बिलासपुर का निगरानी बदमाश रितेश पाण्डे उर्फ लुदू पाण्डे को उसके साथी सोहन पटेल के साथ बुलेट मोटर सायकल में घटना स्थल के पास घटना दिनांक को देखना पाया गया। तब टीम को बिलासपुर भेजा गया। जहां रितेश पाण्डे एवं सोहन पटेल को पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी की बात स्वीकारी। आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथी लक्की यादव, तोरवा बिलासपुर के साथ घटनास्थल पर आकर रॉड से मकान का ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर आदि चोरी किए।
