बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा में दिन दहाड़े बस स्टैंड पर कार से आए एक व्यक्ति ने बस स्टैंड पर बैठी महिला पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में घायल महिला को तत्काल अस्पताल ले जा जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला कार से उतरे व्यक्ति से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रही थी लेकिन मारुति 800 में बैठकर आए आरोपी ने तत्वार से महिला पर हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने में भी जुटी हुई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
