दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी आस्था का प्रमुख केंद्र हैं, जहां लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने को पहुंचते हैं। यहां सोमवार को हुई घटना ने सभी भक्तों को दुखी कर दिया है। मंदिर प्रशासन द्वारा तैनात बाउंसरों ने सोमवार को मंदिर में दर्शन करने आए 7 श्रद्धालुओं को साथ मारपीट कर दी है। इस मारपीट में श्रद्धालु लहुलुहान हो गए। महिला श्रद्धालुओं तक को लाठी और डंडों से पीटा गया है। मंदिर द्वारा तैनात बाउंसरों की इस करतूत का सभी जगह निंदा की जा रही है। पहले भी मंदिर पर तैनात बाउंसरों द्वारा भीड़ नियंत्रण के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ गलत व्यवहार की शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन सोमवार दोपहर की घटना ने सभी को दुखी कर दिया है। मंदिर प्रशासन द्वारा पीड़ित श्रद्धालुओं को अस्पताल भी नहीं पहुंचाया गया। पीड़ितों ने स्वयं अपने इलाज की व्यवस्था की। गुस्साएं श्रद्धालुओं ने बाउंसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
