गांधीनगर। गुजरात में एक युवक ने शौचालय में बैठे-बैठे ही वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोग युवक की निंदा कर रहे हैं तो कुछ कोर्ट के जज साहब की।
दरअसल मामला गुजरात हाइकोर्ट के जस्टिस निरजर एस देसाई की पीठ का है जिन्होंने 20 जून को एक सुनवाई वर्चुअल तरीके से की थी। इसमें समद बैटरी नामक व्यक्ति ने कोर्ट की सुनवाई में वर्चुअल तरीके से शामिल हुआ था। इस दौरान वह टायलेट शीट पर बैठे है और खुद को धोते दिख रहा है। इसे आॅनलाइन अदालती कार्यवाही के दौरान अनुचित व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दिल्ली और गुजरात में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं।
अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, यह व्यक्ति एक आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता था और इस सुनवाई में एफआईआर रद्द करने की याचिका पर पक्ष रख रहा था. दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने के बाद अदालत ने एफआईआर रद्द कर दी|
