संगारेड्डी। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की दवा कंपनी में हुए ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे राहत कार्य आगे बढ़ता जा रहा है मलबे के साथ शवों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
ETV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के पाटनचेरू मंडल के पश्यालरम में स्थित सिंगाची इंड्रस्ट्री में सुबह 147 कर्मचारी कार्य कर रहे थें। हादसे में अब तक 35 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। जब हादसा हुआ तब यहां ब्लास्ट पैदा हुई हीट करीब 700 से 800 डिग्री पहुंच गई थी जिसकी वजह से यहां कार्यरत कर्मचारी जिंदा जल गए। इस हृदय विदारक घटना में केन्द्र सरकार ने मृतकों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार, यह इंड्रस्टी गुजरात की है जो महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी फैली हुई है। यह दवा निर्माताओं माइक्रोक्रिस्टलाइन दवा बनाकर बेचती है। शव इतनी बुरी तरह से झुलसे हुए हैं कि कर्मचारियों के शवों की पहचान के लिए उनका डीएनए टेस्ट ही एकमात्र सहारा बताया जा रहा है।
take ETV 