new delhi| एनआईए ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों की मदद करने वाले पहलगाम के दो लोगों को पकड़ा है। गिरफ्तार परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर ने आतंकवादियों के खाने और रहने की व्यवस्था की थी। आतंकियों को पनाह देने वाले सभी लोगों को एनआईए चुनचुन कर पकड़ रही है। एनआईए के अनुसार, इन दोनों ने पहलगाम हमले से पहले तीन आतंकवादियों को एक झोपड़ी में छुपाया था। ये आतंकवादी लश्कर ए तयैबा आतंकी संगठन लेट से जुड़े हुए थे। एनआईए द्वारा 20 ऐसे लोगों की कश्मीर घाटी के अंदर पहले ही पहचान की जा चुकी है जो आतंकवादियों की दाना-पानी की व्यवस्था करते थे। एनआईए का रूख बिलकुल साफ है कश्मीर में आतंकियों के पनाहगारों को अब एक-एक कर पकड़ा जा रहा है और उन पर उचित धाराओं के तहत कारवाई की जारही है।
