रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सोमवार को एक सूनसान स्थान पर स्टील की पेटी के अंदर लाल रंग के सूटकेस में एक अज्ञात युवक का शव मिला है।
हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को लाल रंग के सूटकेश में डालकर सूटकेश के उपर सीमेंट डाल दिया गया था। इससे शव में बदबू का आस-पास के लोगों को आभास नहीं हो सका। पुलिस का मानना है कि हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया है। यह शव दो से तीन दिन पुराना है। स्टील की पेटी में हब्बूभाई लिखा है जिसे पुलिस अहम सुराग मानकर चल रही है।
पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बताया कि यह शव इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 02 से एक आॅल्टो कार में लाई गई है। जिसका नंबर सीजी04 7700 है। सीसीटीवी फुटेज में कार में स्टील की पेटी को ले जाती हुए दिखाई दी है। डीडी नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें इस मामले की गहन जांच में जुटी हैं।
पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दौलतराम पोर्ते के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है, और शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत होता है। शव पर गर्दन के आसपास गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका है कि युवक की हत्या गर्दन काटकर की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
