भिलाई। दुर्ग पुलिस ने एक दिन पूर्व अमलेश्वर के खम्हरिया गांव में महिला और एक बच्चे की हत्या के आरोपियों का खुलासा किया है। आरोपियों ने हत्या के बाद दोनों के शवों को अलग अलग बांधकर कुआं में फेंक दिया था। पुलिस ने महिला एवं करीब 08 साल के बच्चे का शव कुंए से बरामद किया था। इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। जांच के दौरान ही पुलिस को महिला और बच्चे का संबंध आपस में मां बेटे का मिला। मामले में दो चचेरे भाइयों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 22 जून को ग्राम खम्हरिया स्थित राधेलाल गायकवाड की बाडी के कुंआ में महिला और भगवान दास महिलांग की बाडी में कुंए के अंदर से बच्चे का शव मिला था।शव मिलने के बाद थाना अमलेश्वर में मर्ग कायम किया गया। शव को देखकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर साक्ष्य छिपाने का अपराध कायम किया गया। पतासाजी में मृतिका एवं उसके बच्चे का थाना सिविल लाईन रायपुर में गुमशुदा का मामला मिला। महिला का नाम सुनीता चतुर्वेदी दर्ज होना पाया गया जिसे मृतिका के परिजन द्वारा पहचाना गया।
यह हैं आरोपी, जो ऐसे आए पकड़ में
मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात महिला को एक दो बार छत्रपाल सिंगौर के साथ आते जाते देखा गया है। तब संदेही छत्रपाल सिंगौर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि सुनिता चतुर्वेदी उर्फ पल्लवी जो रायपुर में रहती है जिससे इंस्टाग्राम के माध्यम से परिचय हुआ और पहली मुलाकात महादेव घाट के पास हुई। इस दौरान आरोपी छत्रपाल सिंगौर को मृतिका सुनीता चतुर्वेदी ने बताया था कि मेरे पति का स्वर्गवास हो गया है और मैं अपने 08 साल के बच्चे और मां, बाप के साथ रायपुर में रहती हूं। आरोपी ने महिला को शादी का झांसा दिया था और बच्चे को रख लूंगा कहकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। मृतिका द्वारा बार बार शादी करने की बात कहने पर आरोपी छत्रपाल ने हत्या की साजिश रच डाली। छत्रपाल सिंगौर अपने चचेरे भाई शुभम कुमार सिंगौर के साथ मिलकर महिला को गांव बुलाया और पूरी प्लानिंग के साथ हत्या कर दोनों के शवों को अलग अलग लोगों की बाड़ी के कुएं में बांधकर फेंक दिया था।
