पानीपत। पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की 23 वर्षीय मॉडल शीतल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शीतल का शव रविवार को सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र के खांडा गांव के पास रिलायंस नहर से बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से शीतल का गला रेतकर उसकी हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया।
शीतल अपनी बहन नेहा के साथ पानीपत की सत करतार कॉलोनी में रह रही थी। 14 जून को वह गांव अहर में एक हरियाणवी एल्बम की शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला। परिजनों ने शीतल की गुमशुदगी की शिकायत पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रियल थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार शव पर चोट के निशान और गले पर गहरे कट के निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
