भिलाई। धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नहर नाली एसीसी कालोनी के पास जामुल का यह मामला है। जामुल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तलवारनुमा कटार की जब्ती बनाई है।
जामुल पुलिस ने बताया कि 16 जून को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति नहर नाली एसीसी कालोनी जामुल के पास धारदार हथियार तलवारनुमा कटार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही कर घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम दीपक कुमार राणा राजीव नगर छावनी निवासी बताया।
