राजसमंद| सच ही कहा गया है कि इंसान जैसे-जैसे बुुजुर्ग होता जाता है वह बच्चों जैसे हरकत करने लगता है। उम्र के साथ सोचने-समझने की तर्क शक्ति भी थोड़ी कम हो जाती है। इसलिए ऐसे बुजुर्गों को परिवार के सदस्यों के देखभाल की खासा जरूरत होती है। कुछ ऐसा ही वाकया राजस्थान के राजसमंद जिले में केवला थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग महिला के साथ हुआ है।
मिठ्ठू बाई कोठारी 80 वर्ष ने घर वालों को बताया कि रात में जब वह 3 बजे बाथरूम जाने के लिए उठी थी तो कुछ चोर घर पर घुस आए थे। चोरों ने उनके सोने की चेन, हाथ के चार सोने के कड़े और अंगूठी लूट लिए। जब तक उन्होंने घर के लोगों को आवाज देकर उठाया तब तक सारे चोर भाग गए थे। उनकी घबराई हालत को देख घर वालों ने भी आनन-फानन में पुलिस को सूचित कर दिया।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने घर के सीसीटीवी की छानबीन की तो उसमें घर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के अंदर आने या जाने के सुराग नहीं मिले।

परिवार के एक सदस्य को महिला के गहने भी घर पर ही मिल गए, जिसकी जानकारी घर के सदस्यों ने पुलिस को दी। इसके बाद जब पुलिस द्वारा महिला को घर पर ही गहने मिलने और सीसीटीवी में किसी भी चोर के नहीं आने के फुटेज दिखाए गए। तब जाकर बुजुर्ग महिला को यह एहसास हुआ कि उसने सपने में यह सब देखा था जिसे वह सच मान बैठी थी।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *