न्यूज डेस्क। राजा रघुवंशी हत्याकांड विपिन के भाई ने सोनम पर आरोप लगाया है कि उसने भाई के पसंद-नापसंद का पूरा फायदा उठाया। विपिन ने कहा कि राजा को ट्रैकिंग का शौक था। ये बात सोनम अच्छे से जानती थी। बस इसी को हथियार बनाकर सोनम मेरे भाई राजा को मेघालय ले गई थी। वहां अपने बॉयफ्रेंड और तीन अन्य के साथ मिलकर उसने मेरे भाई को मार डाला।

कामाख्या मंदिर में राजा की अकेले फोटो
राजा के भाई कहा कि शादी की शॉपिंग के दौरान भी वह राज के संपर्क में थी। पुलिस के अनुसार उसकी चैटिंग में ऐसी जानकारी मिली है। तभी शादी के बाद राजा को खत्म करने की बात हुई। कामाख्या देवी मंदिर में सोनम ने एक भी फोटो नहीं खिंचवाई। राजा ने अकेले ही अपनी फोटो खिंचवाईं। राजा तो वही सब करता गया जो सोनम कहती गई।


मैं टॉर्चर से थक चुकी हूं
विपिन रघुवंशी के अनुसार सोनम राज को 13 मई से ही राजा की हत्या के लिए मैसेज कर रही थी। 13 मई से राजा की हत्या की साजिश शुरू हो गई थी। सोनम और राज कुशवाहा के बीच रात 3 बजे चैटिंग हुई थी। इस चैटिंग में लिखा है मैं टॉर्चर से थक चुकी हूं। या मैं मर जाऊंगी या तुम उसे मार दो। मैं राजा से संबंध नहीं बना सकती। गिल्टी फील हो रही है। इसे मार डालो। राज ने कहा, करता हूं।


रिमांड रूम में चल रहे सोनम के ड्रामे
अभी तक हुई जांच में पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड कौन है? शिलांग के डीआइजी ईस्टर्न रेंज डीएनआर मारक के मुताबिक, पूछताछ में सोनम रघुवंशी कुछ गलत जानकारी भी दे रही है। लॉकअप में वह इमोशलन ड्रामा भी कर रही है। वो सारा इल्जाम राज कुशवाह पर मढ़ रही है। इधर राज कुशवाहा हत्या का मास्टरमाइंड सोनम को बता रहा है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *