भिलाई। पुलिस इन दिनों नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही है। गुरुवार को खुर्सीपार पुलिस ने 5.3 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह युवक हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि 12 जून की सुबह करीब 6 बजे मुखबिर सिंह सूचना मिली कि एक युवक मादक पदार्थ हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर के बताए अनुसार आरोपी दीपक शाह को पुलिस ने सिद्धी बैट्री दुकान के सामने नहर किनारे ट्रांसपोर्ट नगर से पकड़ा। आरोपी के विरूध 114/2025 धारा-21 क, 27 क एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया।
घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी को
खुर्सीपार थाना प्रभारी द्वारा एक विशेष टीम बना कर घटना स्थल पर घेराबंदी कर संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लेकर तलाशी लेने पर कब्जे से एक काले रंग की प्लास्टिक मिली। प्लास्टिक में नशीला पदार्थ चिट्टा /हेरोईन मिला, जिसका वजन 5.3 ग्राम था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक शाह निवासी इंदिरा चौक न्यू खुर्सीपार बताया।
