न्यूजडेस्क। अहमदाबाद विमान हादसे में करीब 294 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 241 विमान के यात्री और बाकी मेडिकल काॅलेज और उस क्षेत्र में शिकार हुए नागरिक और छात्र हैं।

एयर इंडिया की ओर से कल एक मैसेज दिया गया सभी मृत यात्रियों के परिवार के लोगों को एक करोड़ दिया जाएगा। इस बात से बिफरी एक मृतक यात्री की बेटी फाल्गुनी ने आजतक को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि मेरे पापा कि क्या गलती थी जो इसमें बैठे थे। मैं दो करोड़ देती हूं मुझे मेरे पापा वापस लौटा दो। एयर इंडिया वाले को बोलो एक करोड़ मैं दूंगी। मेरा पापा मुझे वापस करो। आपको चेक करना चाहिए था, क्यों नहीं चेक किया। हादसे का शिकार बन गए लोग। ये एक करोड़ में खरीदूंगी मैं मेरे पापा को। क्या मजाक बनाकर रख दिया है ये एयर इंडिया वालों ने! एक करोड़ देंगे, एक करोड़ देेंगे। क्या एक करोड़ देंगे वो! मैं आपको दो करोड़ देती हूं। मेरे पापा मुझे वापस चाहिए। चैलेंज करती हूं मैं एयर इंडिया वाले को। क्या मजाक बनाकर रख दिया है आपने किसी की जान को। 3 करोड़ मैं दूंगी मेरे पापा मुझे चाहिए। बंद कर दो आपसे नहीं होता तो लेकिन किसी के जान के पीछे मत पड़ो। एयर इंडिया को खत्म कर दो। वो बोलते थे एयर इंडिया है हमारा देश है हमारा प्लेन है। वो तो मर गए क्या मिला। देश प्रेम का उनका क्या मिला। ऐसा प्रेम है एयर इंडिया का।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *