भिलाई। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 49 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक अन्य आरोपी को थाना भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को उदयपुर राजस्थान से पकड़ा गया। आरोपी ने 20 प्रतिशत कमीशन के लालच में अपना खाता संचालन के लिए आनलाइन ठगी करने वालों को दिया था।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि रूआबांधा सेक्टर निवासी प्रार्थी इंद्रप्रकाश कश्यप ने 16 नवम्बर 2024 को थाना में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।रिपोर्ट में मोबाईल नंबर 9783623063 के धारक द्वारा खुद को टीआरएआई (ट्राई) से काल कर रहा हूं आपके आधार कार्ड से क्राईम हुआ है कहकर कुल 49,01,196/- रुपये जमा करवाकर ठगी करने के संबंध में पूरी जानकारी दी थी।
इस प्रकरण के 04 आरोपियों को पुर्व मे अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की पतासाजी क्रम में आरोपी भरत कुमार मेनारिया पिता चुन्नीलाल मेनारिया उम्र 30 साल साकिन ग्राम बांसड़ा थाना खेरोदा तह. वल्लभनगर जिला उदयपुर राजस्थान को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर तकरीबन 07 माह पूर्व पुणे निवासी सद्दाम मुल्ला द्वारा औरंगाबाद के निवासी बापु श्रीधर भराड नाम के व्यक्ति का आईसीआईसीआई. बैंक का खाता, इंटरनेट बैंकिग का युजर आईडी. पासवर्ड तथा बैंक में रजिस्टर्ड सिम कार्ड तथा जिस मोबाइल में सिम कार्ड को चेक किया गया था वह वाला मोबाईल फोन को देना बताया। जिस पर आरोपी भरत कुमार मेनारिया की प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
