भिलाई। 22 साल बाद लापता बेटे को अपने बीच पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे। दरअसल यह युवक 16 वर्ष का था, जब वह दसवीं कक्षा में था। रिजल्ट में कम अंक लाने पर पिता ने उसे डांट लगा दी थी। इससे नाराज युवक अपने घर से गायब हो गया था।

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन तलाश अभियान 1 से 10 जून तक चलाया गया। इस अभियान में वर्षों से लापता 151 महिला और 72 पुरूष कुल 223 लोगों को प्रदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों से किया गया बरामद।

वर्ष 2003 में ट्यूशन जाने के नाम पर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं आया

31 मई 2003 को प्रार्थी यादव राज रेड्डी ने भट्टी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र राज किरण रेड्डी उम्र 16 वर्ष जो कक्षा दसवीं की पढ़ाई करता था, परीक्षा में कम अंक आने से पिता द्वारा डांट दिए ट्यूशन जा रहा हूं कहकर घर से निकला और वापस नहीं आया। तब से उसकी कोई जानकारी नहीं थी।ऑपरेशन तलाश के तहत पुलिस ने समाचार पत्र में प्रकाशित करवाकर तथा पंपलेट छपवाकर वितरण किया। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी में भी प्रसारण कराया गया। तब 11 जून 2025 उसके पुत्र की वापसी हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *