न्यूज डेस्क। राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब राजा के परिवार ने आरोप लगाया है कि सोनम ने अपना मंगलदोष हटाने की साजिश रचकर राजा से शादी की और उसकी बलि चढ़ा दी ताकि वह राज कुशवाहा से शादी कर सकें।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजा की मां ने बताया कि उनके परिवार वालों ने सोनम के उच्च मंगल दोष की बात छुपाई थी और शादी के दौरान अपना पंडित बुलाकर पूजा करवाया था, जिसपर उनके परिवार वालों ने यकीन कर लिया था। राजा की मां उमा रघुवंशी का कहना है उनके बेटे की हत्या में शामिल सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सरकार बेटी बचाओ अभियान चलाती है लेकिन अब तो घर का चिराग बचाओं कहना पड़ेगा।
दो लड़कियां भी इन्वॉल्व
राजा रघुवंशी के पारवारिक पंडित ने राजा की कुंडली पढ़ने के बाद चैकाने वाले दावे किए हैं। पंडित अजय दुबे के मुताबिक, दोनों की कुंडलियों में मंगल दोष था, शादी को लेकर कुंडली मैच नहीं हो रही थी।
पंडित अजय दुबे ने बताया कि राजा की डेड बॉडी आने के बाद परिवार ने मुझसे कुंडली दिखवाई थी। दोनों की कुंडलियों में मंगल दोष था। इस दोष से अपशगुन होता है। कुंडली में ऐसा योग दिख रहा था कि सोनम राजा की हत्या करवा सकती है। अजय दुबे का दावा है कि इस मर्डर केस में दो लड़कियां भी इन्वॉल्व हैं।
मन्नत के नाम पर राजा को दूर रखा
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम ने जो किया, वह किसी शातिर कातिल से कम नहीं था। दोनों को मंगल दोष था। ऐसे मामलों में लड़के की मौत हो जाती है, मगर ये तो प्लान मर्डर था। उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। सचिन के अनुसार, सोनम ने पति राज रघुवंशी को कामाख्या देवी के दर्शन की मन्नत मानने की बात कहकर दूर रखा। शादी के बाद दोनों असम के कामख्या देवी मंदिर गए। वहां से फिर दोनों हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गए।
आया नया नाम सामने
अब इस हत्याकांड में एक और युवक हवाला करोबारी जितेन्द्र रघुवंशी का नाम सामने आ रहा है जिसने हवाला के जरिए राज को 50 हजार रुपए भेजे थे। उक्त व्यक्ति के माध्यम से आरोपी के बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन पाए गए हैं।
