न्यूज़ डेस्क । राजा रघुवंशी मर्डर केस में काफ़ी चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। मृतक के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया को दिए अपने बयानों में बताया कि जब राजा रघुवंशी पर किलर्स ने हमला किया तो उसने डटकर उनका सामना किया। यहाँ तक की जब उसे हत्यारे खाई पर फेंक रहे थे तो भी वह उनपर भारी था तब सोनम ने आकर राजा को खाई में ढकेला। सोनम हमला होने के दौरान मार डालो इसे बोलकर चिल्ला रही थी । यह जानकारी विपिन को मेघालय पुलिस ने दी है ।
सोनम की माँ सब जानती थी!
विपिन की माने तो इसमें सोनम की माँ भी आरोपी है जो सोनम के अफेयर की बात जानती थी। इसके बाद भी उसने सोनम की राजा से शादी करवा दी । इसी बात को लेकर सोनम ने अपने घर वालो को धमकी दी थी कि अब मैं बताती हूँ जबरदस्ती शादी करने का नतीजा क्या होता है! पुलिस ने राजा की मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को अरेस्ट कर लिया है| सोनम का प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य सुपारी किलर्स भी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
राजा ने कहा था बात नहीं करना चाहती सोनम
हत्या के बाद किराए से इंदौर में रह रही थी सोनम
पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद सोनम इंदौर आ गई और किराए के मकान में रही। फिर वहां से वह कार से वाराणसी होते हुवे गाजीपुर पहुंच गई, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
