मथुरा। वृंदावन के वंशीवट मंदिर के समीप एक बड़ा हादशा हो गया है। यहाँ छत्तीसगढ़ के रायपुर से आए एक परिवार के पाँच वर्षीय बालक की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से वृंदावन दर्शन करने आए एक परिवार का सात सदस्यों का समूह एक हफ्ते पहले वृंदावन आया था । मृतक शौर्य के पिता विनय कुमार रविवार को सभी सदस्यों के साथ वंशीवट मंदिर के और संतों की कुटिया के दर्शन कर लौट रहे थे कि गाड़ी में बैठने के दौरान पता चला की उनका ५ वर्षीय बालक शौर्य उनके साथ नहीं है। परिवार ने वापस लौटकर बेटे की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला । परिवार ने इसकी जानकारी मांट पुलिस को दी लेकिन शौर्य का कहीं पता नहीं चला।
सोमवार की सुबह उसकी लाश वंशीवट के श्याम तलैया में उतराती नजर आई । पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बालक की मृत्यु कैसे हुई इसमें किसी का हाथ तो नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है। परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।
