भिलाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 2.15 बजे तक छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में हेल्फ-डेस्क का गठन किया गया है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सुविधा के हेल्प डेस्क नंबर जारी
कलेक्टर ने बताया कि जिन अधिकारियों का नंबर जारी किया गया है वे 15 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में उपस्थित रहेंगे। साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में होने वाली समस्याओं का निराकरण करेंगे।
हेल्फ-डेस्क अंतर्गत ड्यूटीरत् कर्मचारियों के नाम एवं मोबाईल नंबर इस प्रकार हैं।

  • सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चन्द्राकर 9179674506
  • कनिष्ठ लेखा परीक्षक राजकुमार राजपूत 7999829993
  • कनिष्ठ लेखा परीक्षक चंद्रप्रकाश साहू 9752901711
  • सहायक ग्रेड-3 चन्द्रेश कुमार प्रसाद 8269594138,
  • सहायक ग्रेड-3 रघुनंदन प्रसाद 9753554330,
  • सहायक ग्रेड-3 रणवीर पाण्डेय 8285252425
  • सहायक ग्रेड-3 रवि सोनटके 9907982357

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *