भिलाई। दादर भिलाई-3 में स्थित फ्लिपकार्ट और ई कामर्स कंपनी के आफिस में चोरी की घटना हुई है। अज्ञात आरोपित दोनों आफिस का ताला तोड़कर वहां की तिजोरियों को ही उठाकर ले गए। सिर्फ एक ही तिजोरी में साढ़े तीन लाख रुपये थे। जिसे चोर ले गए और दोनों तिजोरियों को खेत में फेंककर भाग गए। आरोपित इतने शातिर थे कि वे आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी निकालकर ले गए, ताकि उनका सुराग न मिल सके। पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की है।चोर की ये घटनाएं बुधवार की रात की है। दादर में फ्लिपकार्ट और ई कामर्स कंपनियों के आफिस हैं। जहां से आनलाइन आर्डर किए गए सामानों को लोगों तक पहुंचाए जाते हैं। रात में आफिस बंद होने के बाद आरोपितों ने उनके शटर के ताले तोड़े और दोनों आफिस की तिजोरियों को उठाकर ले गए। फ्लिपकार्ट कंपनी के आफिस की तिजोरी में साढ़े तीन लाख रुपये थे। जिसे चोर अपने साथ ले गए। वहीं ई कामर्स कंपनी की तिजोरी खाली थी। घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में दोनों तिजोरियां लावारिस हालत में पड़ी मिलीं। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी दोनों कूरियर कंपनी के आफिस में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी घटना के आरोपित नहीं पकड़े जा सके हैं।