जशपुर। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 17 साल के लड़के ने पैसे न देने पर पड़ोसी को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई। दरअसल नाबालिग नशा करने का आदी है और अक्सर परिजनों व पड़ोस के लोगों से पैसों की डिमांड करता और नहीं देने पर उनसे मारपीट करता है। घटना के बाद कुनकुरी पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 9 सितंबर की रात की है। 20 वर्षीय युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 9 सितंबर की रात इनके पिता घर पर सो रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला 17 वर्षीय लड़का इनके घर पहुंचा और गहरी नींद में सो रहे पिता से नशा करने के लिये पैसों की मांग करने लगा। गहरी नींद में होने के कारण वे उठे नहीं तो गुस्से में आकर बांस के डंडा से सिर, कनपटी में कई बार वार कर गंभीर चोंट पहुंचाया। मारपीट से चोटिल गंभीर अवस्था में पड़े प्रार्थी के पिता को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर अपराध की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कुनकुरी द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये चंद घंटों में प्रकरण के आरोपी अपचारी बालक को संरक्षण में लेकर थाना लाया गया एवं उसके पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। अपचारी बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस डंडा को जब्त किया गया। अपचारी बालक बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, एएसआई ईश्वर प्रसाद वारले, प्रधान आरक्षक रामानुजम पाण्डेय, ढलेश्वर यादव, आरक्षक उकिल साय, सुरेन्द्र माली इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।