नई दिल्ली। भीषण गर्मी के चलते तिहाड़ जेल में प्रशासन अब कैदियों को बचाने के लिए नींबू की खरीदारी करेगा। इसके तहत तिहाड़ रह रहे 20 हजार कैदियों के लिए रोजाना 40 हजार नींबू खरीदे जाएंगे।
कैदियों को 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक नींबू दिया जाएगा। कैदियों को नींबू देने के लिए करीब 60 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
जेल अधिकारियों और प्रशासन के अनुसार, इन कैदियों को एसी में रखने का प्रावधान मैनुअल में नहीं दिया गया है। इन्हें सिर्फ पंखा और नींबू पानी की ही सुविधा दी जा सकती है। इसीलिए ऐसा किया जा रहा है।
कैदियों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए प्रति कैदी दो नींबू तीन महीने तक उपलब्ध कराया जाता है। ताकि वह इसे पानी में निचोड़ कर डिहाइड्रेशन से बच सकें।
