नई दिल्ली। पंजाब से ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए तीन युवकों का ईरान में अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ता पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं, क्योंकि जिस खाते में युवकों के परिजनों से करोड़ो रूपए की फिरौती की रकम मांगी गई है वह पाकिस्तानी है। ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान की नाकाम हरकतें सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, युवक दो मई को पंजाब से ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे जहां में ईरान में युवकों को फ्लाइट से उतारकर अपहरण कर लिया गया।
पिछले एक महीने से ईरान में तीनों युवकों को बंधक बनाकर रखा गया है। अपहत युवक हुसनप्रीत जो कि पंजाब के संगरूर जिले में रहता है वहां के पार्षद भूपिंदर सिंह का दावा है कि अपहरणकर्ताओं ने हुसनप्रीत के परिवार से पहले दो करोड़ फिर एक करोड़ और अब 55 लाख रुपये बतौर फिरौती मांग रहे हैं।
