न्यूज डेस्क। अब आप What’s app में भी कर सकेंगे लाॅग आउटमें भी फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह logout कर सकते हैं। इससे पहले ये फीचर फेसबुक और इंस्ट्राग्राम, जीमेल में हुआ करता था, लेकिन अब आप What’s app में भी इसका यूज कर सकते हैं। अनचाहे ग्रुप्स जिनकी मैसेज की वजह से आप परेशान रहते हैं। What’s app logout फीचर से आप इनसे निजात पा सकते हैं। पहले What’s app में ऐसी सुविधा नहीं होती थी जिसकी वजह से फोन बंद उपयोग नहीं करने के बावजूद ऐसे ग्रुप्स मैसेज की भरमार झेलनी पड़ती थी।
यह उनके लिए भी फायदेमंद होगा जो दो डिवाइस पर What’s app यूज करते हैं। इससे यदि आपका फोन चोरी हो जाता है तो आप अपने दूसरे डिवाइस से What’s app logout कर अपने मैसेजेस lock कर सकते हैं।
फिलहाल कंपनी अपने बीटा वर्जन में इसका टेस्ट किया जा रहा है जल्द ही यह आईओएस और एंड्राइड में भी मिलेगा।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *