भिलाई। प्रेम प्रसंग उजागर करने की धमकी देकर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से ₹100000 उगाही की कोशिश कर रहा था। प्रेमिका की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रेमी युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए रायपुर से किराए पर कार लिए थे, जिसके नंबर प्लेट पर नंबर की जगह डिप्टी कलेक्टर लिखा दिए थे।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता 29 मई को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी वैभव भारती निवासी कोंडागांव जिसे विगत 3 वर्षों से जानती है जिससे प्रेम करती थी। आरोपी द्वारा उसे इंस्टाग्राम पर अन्य दोस्तों के साथ जुड़े होने पर संदेह कर अभद्र भाषा का प्रयोग करता था जिसके कारण से उसने अपना प्रेम संबंध खत्म कर उसे अपने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दी थी। करीबन 3 महीना पहले ही आरोपी वैभव से बातचीत बंद थी। आरोपी वैभव द्वारा प्रार्थिया तथा अन्य मित्रों को इंस्टाग्राम पर मैसेज के माध्यम से अभद्र गाली लिखा मैसेज विभिन्न तिथियों में सेंड किया।
कॉलेज तक पहुंच गया था आरोपी
29 मई को शाम करीबन 4 बजे प्रार्थिया अपने कॉलेज में अपने मित्रों के साथ खड़ी थी कि कॉलेज गेट के पास एक वेक्सवैगन कार जिनके सामने नंबर प्लेट पर डिप्टी कलेक्टर लिखा हुआ था आकर खड़ी हुई और उसमें से आरोपी वैभव भारती तथा उसका मित्र प्रियम जैन उतरे और दोनों प्रार्थिया के पास आए जिसमें वैभव द्वारा प्रार्थिया से 1 लाख रुपए की मांग करने लगा। जिसे प्रार्थिया द्वारा मना करने पर आरोपी वैभव द्वारा तुम्हारे परिवार को मेरे व तुम्हारे बीच जो प्रेम संबंध था उसके बारे में सब कुछ बता दूंगा बोलकर कर प्रार्थिया को डराने लगा व पैसा नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देकर प्रार्थिया के मित्रों के वहां आ जाने पर वे दोनों प्रार्थिया को गंदी-गंदी गाली देते हुए कार से भाग गए। शिकायत के बाद तत्काल आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया।
