रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के भाटनपल्ली गांव में एक चर्च और मंदिर आमने-सामने हैं। चर्च से जुड़े कुछ लोगों ने हनुमान मंदिर को तोड़ दिया था। इसी से गुस्साए बजरंग दल के नेताओं ने आज चर्च से जुड़े उपद्रवी लोगों को सबक सिखाने के लिए चर्च में तोड़फोड़ कर दी और कहा कि हिन्दु धर्म को आहत पहुंचाने वाले लोगों को माफ नहीं किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ में रहने वाले तीन युवा जिन्होंने धर्म परिवर्तन कर क्रिश्चिन धर्म अपना लिया उन्हीं के द्वारा हनुमान मंदिर को तोड़ा गया था। इस बात गुस्साए बजरंग दल के नेताओं ने चर्च में लगा क्रास तोड़कर वहां भगवा झंडा फहरा दिया। मसीही समाज में शामिल सूरज, निर्मल, हीरा सारथी नामक युवक ने मंदिर मंे तोड़फोड़ किया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में काफी तनाव फैला हुआ है। बजरंग दल दोषियों को सजा देने की मांग कर रहा है। उनका मानना है कि जानबूझकर उपद्रवियों ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत रहने की अपील कि है। पुलिस इस मामले की जंाच कर रही है कि युवकों ने ऐसा क्यों किया। आगे की कार्रवाई जारी है। (according hindustan times news and pic)
