रायपुर | 6 जून को शुरू होने वाली छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) को बढ़ावा देने और दर्शकों में इसकी रूची बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने नया तरीका अपनाया है। इसके तहत अब प्रीमियर लीग के प्रतिदिन पहले टिकिट लेने वाले 500 सामान्य टिकिट धारी दर्शकों को वीआईपी गलियारे में एंट्री दी जाएगी।
पहले बुकिंग कराने वाले 500 दर्शकों को वीआईपी गैलरी में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा, इसके साथ ही दर्शकों को भोजन, सर्वोत्तम सीटिंग और विशेष सुविधाओं भी दी जाएंगी। सभी मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टिकटों की बुकिंग 30 मई से शुरू हो जाएगी। उद्घाटन मैच रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला जाएगा।
दर्शक सीसीपीएल ऐप पर लॉगिन करके टिकट बुक करा सकते हैं।
