भिलाई। एक युवक को अकेला पाकर तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। असफल होने के बाद आरोपियों ने युवक पर शराब की बोतल फोड़ कर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस से शिकायत के बाद तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बेरला पुलिस के अनुसार शुक्रवार को प्रार्थी अर्जुन साहू निवासी कोहडिया चौकी कंडरका थाना बेरला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि प्रार्थी का दोस्त खिलावन पाठक ग्राम गुधेली घुमने के लिए आया था। जिसे छोडने के लिए उसके घर ग्राम मलपुरी कला ले जा रहा था। शुक्रवार की रात करीबन 08 बजे मलपूरी कला चैक के आगे तालाब के पास खिलावन पाठक का जमीन है। वहां पर खडे होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी समय मलपूरीकला बस्ती तरफ से भूपेन्द्र धीवर, भोला धीवर, अजय देवदाश एवं पीयुष यादव आए और मोबाइल छीनने लगे। मना करने आरोपियों ने अर्जुन और खिलावन पाठक को हत्या करने की नियत से सभी एक राय होकर प्राण घातक हमला कर दिया। बदमाशों ने अपने हाथ में रखे शराब की बोतल और धारदार लोहे की वस्तु से हमला किया।
