गुवाहाटी। असम में एक रॉयल बंगाल टाइगर को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी के अनुसार, यह घटना 22 मई 2025 को असम के एक ग्रामीण इलाके में हुई। स्थानीय लोगों ने एक बाघ को जब अपने जंगल के पास देखा तो उसे देखने के लिए काफी लोगों की वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। बाघ कोई हमला गांव में न कर दे यह सोचकर ग्रामीणों और उकसाई भीड़ ने उसे घेर लिया और लाठियों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। बाघ की मौत के बाद कुछ उपद्रवियों का मन नहीं भरा और वह बाघ के पैर और दांत काटकर ले गए। यही नहीं बाघ की खाल भी छिल ली गई।
जानकारी के बाद वन विभाग एलर्ट मोड पर है। बाघ को मारने वाले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम एवं राष्ट्रीय पशु की हत्या के आधार पर सजा के प्रावधान उपद्रवियों पर लगाए गए हैं। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए वन्य विभाग कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। घटना की सोशल मीडिया में काफी निंदा हो रही है। लोग इसे अमानवीय करार दे रहे हैं।
