Flying drone at dusk


गंगासागर। पश्चिम बंगाल दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन रात में कुछ ड्रोन दिखाई देने से यहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। यह ड्रोन गंगासागर द्वीप के पास के तटीय इलाकों में आसमान में उड़ते दिखाई दिए है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
गौरतलब हो कि इससे पहले कोलकाता के हेस्ंिटग्स और विक्टोरिया मेमोरियल के पास भी रात में उड़ते ड्रोन देखे गए थे।
गंगासागर द्वीप, के तटीय इलाकों में रहने वाले निवासियों के अनुसार रात 1ण्30 मिनट में अंधेरे में आसमान में कई रोशनी चमकती हुई चीजें दिखाई दीं। ड्रोन दिखाई देने के बाद लोगों में डर का माहौल है।
सुंदरबन पुलिस इस घटना की जांच कर रही हैं। ये ड्रोन कहां से आए और कौन इनका संचालन कर रहा है। यह कोई साजिश है या शरारत इसका पता लगाया जा रहा है।
इटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल इस घटना की जानकारी सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को दे दी गई है।
बुधवार को हुगली नदी, भारतीय संग्रहालय और विक्टोरिया मेमोरियल के साथ हेस्टिंग्स, बाबूघाट और प्रिंसेप घाट पर ड्रोन उड़ते देखे गए, जिसके बाद कोलकाता पुलिस और सेना हरकत में आ गई।
.

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *