दुर्ग – शहर के गंजपारा क्षेत्र से 18 लाख की उठईगिरी का मामला सामने आया है।आरोपी स्कूटी की डिक्की से रुपैया से भरा बैग निकालकर फरार हो गया।घटना के बाद इलाके में हडकम्प मच गया है. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
बता दे कि व्यापारी नमन चांडक बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहे थे. वह अपनी स्कूटी को लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ा कर अंदर गए तब किसी अज्ञात आरोपी ने मौका देखकर स्कूटी की डिक्की से रुपयो से भरा बैग लेकर फरार हो गया।व्यापारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच कर जाँच में जुट गयी हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
