भिलाई/रायपुर। शनिवार की रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक युवक का सिर धड़ से ही अलग हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवक सामने से आ रहे हार्वेस्टर वाहन से टकरा गए।
पुलिस के अनुसार यह घटना सक्ती जिले की है। मालखरौदा थाना क्षेत्र के मिशन चौक-पिहरीद मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि हार्वेस्टर चालक ने मशीन से लगे कटर को हटाया ही नहीं था और रिहायशी इलाके से निकल रहा था।रात के अंधेरे में मिशन चौक से पिहरीद की ओर जा रहे तीनों बाइक सवार युवक हार्वेस्टर से आमने-सामने टकरा गए। टक्कर में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मालखरौदा थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मरने वाले तीनों युवक ग्राम सतगढ़ के रहने वाले थे। उनकी पहचान नागेश्वर पिता दाऊलाल, शेर सिंह पिता परदेशी और एक अन्य युवक के रूप में हुई है।हादसे की भयावहता इतनी थी कि तीनों के अंग बिखर गए। एक युवक का सिर शरीर से अलग मिला। घटना के बाद से हार्वेस्टर चालक मौके से फरार है।
