भिलाई। 10 साल पहले भिलाई इस्पात संयंत्र से 65 लाख रुपए के लोहा चोरी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने बताया कि 23 जून 2015 को आरोपी रवि सोनी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीएसपी प्लेटेमिल एरिया स्पेयर यार्ड से 05 नग नट कीमती लगभग 65 लाख रुपए का चोरी कर लिया था। पुलिस ने बताया चोरी में उपयोग किए वाहन ट्रक क्रमांक CG 07 AV 2670 को पहले ही जब्त कर लिया गया था।
ऐसे दिया था चोरी को अंजाम
आरोपियों द्वारा कूट रचित बिल्टी चालान तैयार कर अवैधानिक रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर प्रवेश कर संयंत्र परिसर के प्लेट मिल स्पेयर यार्ड से से 05 नग नट को चोरी किया था। उस दौरान आरोपी उस्मान बेग, शशिकांत मिश्रा, अंकित तिवारी और जितेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। वहीं फरार आरोपी रवि सोनी के विरुद्ध धारा 173(8) के तहत विवेचना जारी रखते हुए पतासाजी की जा रहा थी। आरोपी रवि सोनी के जामुल में रहने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को रवाना कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
