राजकोट। देश में सामूहिक विवाह अक्सर समाज हितकारी माने जाते हैं। इसीलिए ज्यादातर गरीब परिवार कम खर्च में शादी के लिए इन्हीं आयोजनों में शादी करते हैं। इसी हितकार्य को करने के चक्कर में एक सामूहिक विवाह आयोजन करने वाली समिति को लेने के देने हो गए।
हुआ यूं कि गुजरात के राजकोट जिले के कुडावाडा क्षेत्र में शिवाजी सेना द्वारा कई जोड़ों का 27 अप्रैल को सामूहिक विवाह कराया गया था। इस सामूहिक विवाह में दूल्हा-दुल्हन को एक सोने और एक चांदी के गहने के अलावा गृहस्थी का सामान भेंट किया गया था। सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले एक परिवार ने जब नवदंपत्ति को विवाह में मिले इस गहने की जांच की तो वह नकली निकला। इसके बादा परिवार ने कुडावाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर गहने के नकली होने की शिकायत की।
शिकायत के बाद आयोजन करने वाली समिति को इस उलझन को लेकर माफी मांगनी पड़ी। साथ ही उन्होंने परिवार को से कहा कि वह इस खेद के लिए पीड़ित परिवार से माफी मांगती है। गहने कैसे बदली हुए इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। उनके द्वारा परिवार को इसके बदले असली गहने दिए जाएंगे। आयोजकों ने यह भी कहा कि सामूहिक विवाह के दौरान अन्य किसी परिवार के साथ भी ऐसी धोखाधड़ी हुई है तो वह सीधे उनके समिति से संपर्क कर सकते हैं।
