डेस्क न्यूज (ख़बरdb24.कॉम)। एक नई नवेली दुल्हन की दुनिया शादी की पहली ही रात उजड़ गई। दुल्हन रातभर अपने पति का इंतजार करती रही लेकिन उसका पति नहीं पहुंचा। सुबह दुल्हन को पति के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली।

यह मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के कोड़रां गांव की है। पुलिस ने बताया कि दूल्हा नीरज (23) का शव गांव के ही खेत में पेड़ पर लटका मिला। दुल्हन को जैसे ही ये खबर मिली, वो बेसुध होकर गिर पड़ी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते नीरज की शादी 11 मई को नयापुरवा के अटवा कटैया गांव की लक्ष्मी से हुई थी। शादी के अगले दिन 12 मई को नीरज दुल्हन को विदा कराकर घर लाया था। परिवार वालों के मुताबिक, नीरज शादी में बेहद खुश नजर आ रहा था और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था।

नीरज के पिता रामचंद्र ने बताया कि बेटा शादी के बाद पूरे घरवालों से खुलकर मिल रहा था। दिनभर उसने सबके साथ खाना खाया, शाम को चाय पी, और रात में अपने कमरे में चला गया। करीब 10 बजे वो घर से बाहर निकला, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *