Oplus_0

रायपुर- राजधानी मे तेलीबांधा तालाब से लेकर जय स्तम्भ चौक तक निकल गयी तिरंगा यात्रा.सैकड़ो लोग तिरंगा लेकर ऑपरेशन सिन्दूर और सेना के पराक्रम को सलाम कर भारत माता के जयकारे लगाए।

ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाला.यह यात्रा तेलीबांधा तालाब से शुरू होकर जयस्तंभ चौक पर खत्म हुयी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा,लेकिन हमारी सेना ने आतंकियों के अड्डों को ही उजाड़ दिया। इस समय तरह- तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है, इससे हमको सचेत रहना है। हमारा देश नया भारत है, कहीं सर झुकाने की स्थिति नहीं है। भारत का डंका पूरे विश्व में बजेगा।

By Ruchi Gautam

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर इटीवी हैदराबाद, भोपाल, रायपुर, नवभारत में 10 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *