भिलाई। ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत 02 दिवस में 89 माल वाहक वाहनों में सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम की धारा 39/192 (1), 66/192 (1) के तहत कार्रवाई की गई। ऐसे वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को भी भेजा जा रहा है। वहीं माल वाहक वाहन में सवारी ना ले जाने 158 माल वाहक वाहन चालको से सहमति पत्र भराया गया।
वर्ष 2024 में अन्य जिलों में माल वाहक वाहनों में सवारी ले जाने के दौरान हुई सडक दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाकर ऐसी घटना दुर्ग जिले में घटित ना हो इसको ध्यान में रखकर लगातार माल वाहक वाहन में यात्रा करने वाले ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत 02 दिनों में ऐसे कुल 89 माल वाहक चालकों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192 (1), 66/192(1) के तहत कार्यवाही कर ऐसे वाहन चालकों को समझाइश दी गई कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करें।
