चेन्नई। खबर 8 दिन पहले की है जब भारत-पाकिस्तान तनाव में जारी था। इसी बीच 30 अप्रैल को चेन्नई एयरपोर्ट में एक लावारिस बैग ने हड़कंप मचा दिया था। उक्त बैग में चाॅकलेट-बिस्किट के बीच में 10 हाईपावर ड्रोन छिपाकर रखे गए थे।
आबूधाबी से चेन्नई एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट के सामान निकाले जाने के दौरान कनवेयर बेल्ट में काफी देर से एक बैग लावारिस पड़ा था। जिसका टैग भी नहीं था। कई देर तक इसके मालिक के नहीं आने पर इसे कस्टम विभाग को सौंप दिया गया। कस्टम विभाग ने जब इसकी जांच की तो इसके अंदर चाॅकलेट-बिस्किट के पैकेट के बीच में 10 हाईपावर ड्रोन लाए गए थे। ये बैग कौन लेकर आया था इसके लाने का उद्देश्य क्या था! इसके बारे में कस्टम विभाग जांच कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिटेल खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल कस्टम विभाग द्वारा इसे किसने लाया था! इसे लेकर कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन इन बैग में उपलब्ध हाई पावर ड्रोन से यह बात पक्की हो चुकी है। बाहरी ताकतों द्वारा देश के अंदर भी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देेने का योजना बनाई गई थी।
